दुकान बंद होने के बाद शराब नही मिली.. तो चार दोस्तों ने शराब दुकान के कर्मचारियो पर कर दिया हमला..

दुर्ग-भिलाई.. जिले की पाटन पुलिस की सक्रियता के कारण शराब दुकान के कर्मचारियो से मारपीट के चारो आरोपी 2 घंटे में गिरफ्तार हो गए हैं.. धटना कल बीते 28 तारिख की है.

पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात शराब दुकान मे, काम करने वाले एपाल सिंह ने पाटव थाना पहुंचकर ये रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वो और उसका भाई मुकेश सिंह शराब दुकान बंद करके अपने घर जा रहे थे.. तभी शराब दुकान के सामने रोड पर अपने हाथ में बांस का डंडा लेकर खडे पाटन के ही चुन्नी ठाकुर, भूषण कुमार वर्मा ,उमाशंकर पटेल और एक अन्य नाबालिग लड़का लाठी डंडा से मारपीट कर उन प्रहार करने लगे.. जिससे पार्थी के छोटे भाई मुकेश के सिर में और उसके सिर हाथ और पीठ पर गंभीर चोट लगी..

इधर इस शिकायत पर थाना पेट्रोलिंग द्वारा 2 घंटे के भीतर चारो आरोपियों को पकड लिया गया. इसके साथ ही पुलिस ने घटना मे इस्तेमाल किए गए रक्त रंजित डंडा जप्त कर तीन बालिक आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है. वहीं अपचारी बालक को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है. गौरतलब है कि पूरी घटना शराब दुकान बंद होने के बाद शराब नहीं देने के कारण घटित हुई है..

आरोपियों मे 21 वर्षीय चुन्नी ठाकुर निवासी पाटन निवासी, दूसरा आरोपी 20 वर्षीय भूषण कुमार वर्मा जो खोरपा पाटन निवासी बताया जा रहा है. वहीं तीसरा आरोपी 19 वर्षीय उमाशंकर पटेल महामायापारा पाटन निवासी बताया जा रहा है. इसके अलाव एक नाबालिग एक लडका घटना मे संलिप्त था. जिनके खिलाफ पुलिस आईपीसी की धारा 294 506 323 307 341 34 के तहत अपराध कायम कर मामले की विवेचना कर रही है..