जांजगीर चांपा। शहर की यातायात व्यवस्था इस कदर खराब है,कि बेलगाम वाहनो के आवाजाही से आमजनो का रोड़ मे चलना मुश्किल हो गया है.. शहर के यातायात व्यवस्था पस्त है तो उधर अधिकारी वसूली में मस्त है. शहर के यातायात व्यवस्था से अधिकारी को कोई सरोकार नही है. चौक चैराहो मे यातायात जवान नजर नही आते हैं.. और आते भी है तो मोबाइल में व्यस्त रहते है.. शहर में नो एंट्री का समय मे भी वाहन बेरोक टोक आवाजाही करते रहते हैं.. लेकिन ट्रेफिक मे लगे जवान किसी पर कोई कार्रवाई नही करते हैं.
यातायात विभाग के अधिकारी से लेकर जवानो का रोजना सिर्फ एक ही काम रह जाता हैं, शहर के आउटर मे वसूली करना. शहर के यातायात व्यवस्था की चिंता छोड़ अधिकारी अपने उच्च अधिकारी के नजर मे अच्छी ईमेज बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा समय वसूली मे देते है.. जिससे शहर के यातयात व्यवस्था पूरी तरह चरमारा गई है.. भारी वाहन चालक भी नो एंट्री होने के बावजूद शहर मे फर्राटे से अपने वाहनो को निकाल लेते है.. चौक चैराहो में आए दिन सुबह व शाम जाम की स्थिति बन जाती है.. शाम होते ही नैला कोयला डंपिंग यार्ड से कोयले से लदे दर्जनो ओवर लोडिंग ट्रेलर रोड़ में फर्राटे भरते नजर आते है.. इस तरह ओवर लोेडिंग वाहनो से हमेशा दुर्घटना होने का भय बना रहता है.. त्यौहारी सीजन में नैला क्षेत्र के आसपास दुकान संचालित होते है.. जिससे वहां भीड़ भाड़ की स्थिति रहती है.. उसी समय ओवर लोडिंग वाहनो को आनाजाना लगा रहता है.. कई बार लोग इन वाहनो के चपेट मे भी आ गये हैं.. लेकिन यातायात विभाग के पुलिसकर्मी इस पर लगाम लगा पाने मे पूरी तरह फेल नजर आ रहे हैं..