रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह ने विकासखण्ड लैलूंगा के खाद्य निरीक्षक मनोज कुमार सारथी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनके विरूद्ध राशन कार्ड बनाने के लिए हितग्राहियों से राशि की मांग करने की शिकायत की गई थी। जिसकी जांच करवाने पर पाया गया कि 15 फार्म का कलेक्शन 20 हजार रुपये होने, 20 हजार रुपये में केवल 10 राशन कार्ड जारी करने तथा शेष राशि मिलने पर शेष 5 आवेदन पत्रों में राशन कार्ड जारी किये जाने संबंधी मोबाईल में की गई वार्ता की रिकार्डिंग के आधार पर प्राप्त शिकायत को सही पाया गया।
मनोज कुमार सारथी को निलंबित किये जाने के फलस्वरूप खाद्य निरीक्षक रायगढ़ अंजनी कुमार राव आगामी आदेश पर्यन्त विकासखण्ड लैलूंगा के प्रभार में रहेंगे।