– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं ने जताया दुख
गुजरात के पूर्व सीएम और राज्य में भाजपा के कद्दावर नेता रहे केशुभाई पटेल का गुरुवार को निधन हो गया। वे 92 साल के थे। बताया गया है कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने कोरोना वायरस को मात दी थी। लेकिन इसके बाद भी उनकी तबीयत बिगड़ती चली गयी। केशुभाई पटेल के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई।
Keshubhai Patel, Former Chief Minister of Gujarat, passes away at the age of 92. He was admitted at a hospital in Ahmedabad. (File pic) pic.twitter.com/RZu4cMmLDp
— ANI (@ANI) October 29, 2020
उल्लेखनीय है कि गुरुवार सुबह सांस लेने में तकलीफ होने के बाद केशुभाई पटेल को अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। केशुभाई पटेल की उम्र 92 साल थी। कुछ वक्त पहले ही केशुभाई पटेल कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे, हालांकि उन्होंने कोरोना को मात दे दी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने केशुभाई पटेल के अचानक निधन पर शोक व्यक्त किया है।