बरसो बरस नक्सलियों दंश से झेल रहे बस्तर की छवी सुधारने की कोशिस…क्या मिल पाएगी खिलाडियों को एक नई उड़ान…?

रायपुर – कैबिनेट मंत्री माननीय कवासी लखमा के मार्गदर्शन में सुकमा स्पोर्ट्स एकेडमी के माध्यम से क्रिकेट प्रशिक्षण हेतु बिहार से गुड्डू जग्गी ओर यूपी से आशीष पाल इन दो ट्रेनर को सुकमा जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को बोलिंग एवं बेटिंग प्रशिक्षित करने के उद्देश्य बुलाया जा रहा है ताकि इस जिले के होनहार प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर उनकी योग्यता को निखारा जा सके अभी तक सुकमा जिला देश के मानचित्र में नक्सली क्षेत्र के रूप में जाना जाता रहा है,

लेकिन अब एकेडमी के माध्यम से देश से राज्यों में यह खेल जिले के रूप में जाना जाए इसी उद्देश्य को लेकर यह प्रशिक्षण केंद्र नवंबर के दूसरे सप्ताह के भीतर प्रारंभ की जाएगी इसके अतिरिक्त इस जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचल जैसे जगरगुंडा, एर्राबोर, कोंटा,दोरनापाल, केरलापल,गादीरास,छिंदगढ़, तोंगपाल,कुकनार,आदि ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले खिलाड़ियों के लिए रुकने ठहरने उनके भोजन के लिए निशुल्क व्यवस्था करेगी।

WhatsApp Image 2020 10 28 at 10.37.48

यह करने का मुख्य उद्देश एकेडमी के द्वारा यह है, कि यहां के होनहार खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का परिचय राज्य देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करें ताकि जिले का नाम रोशन हो सके इस उक्ताशय की जानकारी दुर्गेश राय ने दी है. सुकमा जिले के खिलाड़ी एवं जो अभिभावक अपने बच्चे को प्रशिक्षण दिलाना चाहते हैं तो 10 तारीख तक मिनी स्टेडियम सुकमा में पंजीयन करवा सकते हैं।