एस.सी,एस.टी, एवं ओ.बी.सी छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन 30 नवम्बर तक आमंत्रित

रायपुर : वर्ष 2020-21 में अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन 30 नवम्बर 2020 तक आमंत्रित है।आदिवासी विकास विभाग,रायपुर के सहायक आयुक्त ने बताया कि रायपुर जिला के अंतर्गत् संचालित सभी शैक्षणिक शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग काॅलेजों, मेडिकल काॅलेजों, आई.टी.आई, नर्सिग कॉलेजों तथा पॉलिटेक्निक आदि में अध्ययनरत एस.सी,एस.टी तथा ओ.बी.सी वर्ग के पात्रता रखने वाले विद्यार्र्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन स्वीकृति तथा वितरण की कार्यवाही https://mpsc.mp.nic.in/CGPMS वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा रही है।सहायक आयुक्त ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा आवेदन के लिए 15 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2020 तक का समय निर्घारित है।

ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 15 अक्टूबर से 10 दिसम्बर एवं सैंक्शन आर्डर लॉक करने हेतु 15 अक्टूबर से 20 दिसम्बर तक तथा संस्थाओं द्वारा ज्ञण्ल्ण्ब् जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथियों के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएगें।