भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों के बीच बयानबाजी शुरू हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा की महिला प्रत्याशी इमरती देवी को ‘आइटम’ कहा। जिसके बाद से महाभारत छिड़ गई। कमलनाथ के इसी बयान के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मौन धरने पर बैठ गए हैं।
ये धरना करीब दो घंटे तक चलेगा। शिवराज सिंह के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर में धरने पर बैठे हैं। भाजपा के अन्य नेता अलग-अलग हिस्सों में मौन प्रदर्शन कर रहे हैं।
ये है पुरी घटना –
कमलनाथ ने मंच से कहा – सुरेंद्र राजेश हमारे उम्मीदवार हैं, सरल स्वभाव के सीधे साधे हैं। यह उसके जैसे नहीं है, क्या है उसका नाम? मैं क्या उसका नाम लूं आप तो उसको मुझसे ज्यादा अच्छे से जानते हैं, आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, ‘यह क्या आइटम है’।
कुछ दिन पहले पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जनता 3 नवंबर को इमरती देवी को जलेबी बना देगी।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj , चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक श्री @bhupendrasingho , गृहमंत्री श्री @drnarottammisra , मंत्री श्री @VishvasSarang , विधायक श्रीमती @KrishnaGaurBJP समेत भाजपा पदाधिकारी भोपाल में मौन व्रत पर बैठे। pic.twitter.com/Y3k26imzFi
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) October 19, 2020