सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारियों को अपराधों की रोकथाम, बरामदगी, अवैध कार्यो में लिप्त लोगों तथा नशे के धंधे में संलिप्त लोगों के विरूद्व कार्यवाही सहित पुलिसिंग में कसावट को लेकर सख्त निर्देश दिए थे। जिले की पुलिस निरंतर नशे के विरूद्व कार्यवाही करने में लगी हुई है, इसी कड़ी में पुलिस के द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 2 व्यक्ति को 1 किलो 4 सौ ग्राम गांजा व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल सहित धर दबोचते हुए लगातार कार्यवाही का सिलसिला जारी रखा है।
रविवार, 18 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा को मुखबीर से सूचना मिली कि अम्बिकापुर लटोरी तरफ से दो व्यक्ति होण्डा साईन मोटर सायकल में गांजा लेकर आ रहे है। जिस पर उन्होंने थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट को घेराबंदी कर पकड़ने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भटगांव पुलिस टीम के साथ घेराबंदी लगाकर डुमरिया बांध के पास एक मोटर सायकल में 2 व्यक्तियों को आते देखा। जिन्हें रोकने का प्रयास करने पर भागने लगे जिन्हें पीछा कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर अपना नाम रायचंद्र मिंज पिता स्व. सुखना मिंज उम्र 45 वर्ष निवासी नमनाकला अम्बिकापुर, गिरवर प्रसाद ठाकुर पिता मनोहर ठाकुर उम्र 25 वर्ष निवासी लटोरी, चौकी लटोरी का होना बताया।
जिनके कब्जे से 1 किलो 4 सौ ग्राम गांजा कीमत करीब 30 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त होण्डा साईन मोटर सायकल क्रमांक सीजी 14 एमएफ 2351 को जप्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट, एसआई सी.पी.तिवारी, प्रधान आरक्षक संजय चैहान, आरक्षक रजनीष पटेल, अशोक कनौजिया, प्रकाश साहू, नौशाद खान, अवधेश कुशवाहा व बबलू राजवाड़े सक्रिय रहे।