सरगुज़ा : 3 किलो गाँजा के साथ बाइक सवार युवक गिरफ्तार.. जेल दाखिल

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय).. पुलिस अधीक्षक सरगुजा के मार्गदर्शन में नशे का अवैध कारोबार करने वालो के विरुद्ध छेड़े गये अभियान में स्थानीय पुलिस ने एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर के नेतृत्व में कोटछाल तिराहे में नाकाबंदी कर एक बाइक सवार युवक को तीन किलो गाँजा समेत गिरफ्तार किया है। युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
     
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम रेगड़ी, लैलूंगा जिला रायगढ़ निवासी राजेश शर्मा उर्फ पंडित आ करुणाकर शर्मा 29 वर्ष मैनपाट के तराई क्षेत्र में अवैध रूप से गाँजा खपाने हेतु ग्राहक तलाश रहा था। इसकी भनक लगते ही पुलिस एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर के नेतृत्व में पत्तासजी करते हुये कोटछाल पहुँची और नाकेबंदी कर बाइक क्र CG15 N 3880 में बैग टाँगे घूम रहे संदिग्ध युवक को कोटछाल तिराहे से पकड़ा और शंका होने पर उसकी तलाश ली।

तलाशी के दौरान पुलिस को युवक के बैग से 15 हजार कीमत का तीन किलो गाँजा मिला। जिसे जब्त कर आरोपी युवक को बाइक समेत गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस ने युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20B के तहत अपराध दर्ज करते हुये उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक शिवव्रत तिर्की, एएसआई संतोष तिवारी, आरक्षक एहसान फिरदौसी, अभिषेक राठौर रामनरेश सिंह सक्रिय थे।