ग्रामीणों ने 16 मवेशी को तस्करों के कब्जे से छुड़ाया.. एसडीओपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

अम्बिकापुर..(उदयपुर/क्रांति रावत).. विकास ₹खण्ड उदयपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहनपुर, उपकापारा में दिनांक 11 अक्टूबर को जंगल के रास्ते से सायर निवासी कामेश्वर उर्फ नन्हउ के द्वारा 16 नग भैंस-भैंसी मवेशी को दौड़ाते हुए लगभग 3:00 बजे ले जाया जा रहा था।
     
ग्रामीणों के द्वारा शक होने पर पूछताछ किया गया तो  मवेशी ले जाने वाले के द्वारा बताया गया कि वे मवेशियों को मोहनपुर तक ले जा रहा है। इसके बाद ट्रक के द्वारा गढ़वा के रास्ते से बूचड़खाना ले जाना कबूल किया और  इस तस्करी में और भी लोगों का शामिल होना बताया जा रहा है।
    
मवेशी तस्करी की आशंका पर सुमंत यादव के द्वारा उदयपुर और लखनपुर थाना को फोन कर सूचना दिया गया तथा तस्कर के चंगुल से मवेशियों को छुड़ाया गया मौका पाकर मवेशियों को ले जाने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया।
    
सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम सोमवार को उपका पारा पहुंची और एसडीओपी चंचल तिवारी के  दिशा निर्देश पर कार्रवाई की गई।
   
इस दौरान उपकापारा से 11 नग भैंसी, 2 नग भैंसा, तीन नग पड़वा बरामद हुए सभी मवेशियों की कीमत लगभग 76000 बताई जा रही है। मवेशियों को  कृष्णा यादव  सुमंत यादव और श्रवण यादव  के सुपुर्द  किया गया है।  मौके पर लखनपुर थाना प्रभारी टीएस पैकरा, एएसआई अलंगो दास, आरक्षक चंचलेश सोनवानी, कृपासिंधु सिंह, गनमैन गीता प्रसाद, चालक महेंद्र पैकरा उपस्थित रहे।