छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कुछ कम हुई है, रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है. लेकिन फ़िर भी सावधानी बरतने की जरूरत है. क्योंकि मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है.
शनिवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया सहित करीब 2900 नए मरीजों की पहचान की गई थी. कल मिले सभी मरीजों को नियमानुसार अस्पताल और होम आइसोलेट कर दिया गया है.
इसी कड़ी में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से दी.
“कल कोरोना टेस्ट कराया जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं, मैं अभी स्वस्थ हूं। जो अभी कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं उन सभी लोगों से मेरा निवेदन है स्वयं को क्वारंटाइन कर लें और अपना टेस्ट जरूर कराये।”