
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके दो विकेट मात्र छह रन पर गिर गये। जावेद अहमदी को मात्र एक रन के निजी स्कोर पर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया जिसके बाद मैदान पर आये उस्मान गनी को डेनियल वेट्टोरी ने शून्य पर बोल्ड कर अफगानिस्तान की पारी को डगमगा दिया।
गनी के आउट होने के बाद उतरे अगले बल्लेबाजों ने कुछ देर संघर्ष किया लेकिन कोई भी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सका और अफगानी टीम के छह बल्लेबाज 59 रन पर आउट हो गये।