रायपुर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसकी रोकथाम को लेकर कई गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके अंतर्गत दशहरा पर्व के लिए भी निर्देश दिए गए है। आइये जानते है दशहरा के लिए क्या है गाइडलाइन –
• पुतलो की ऊंचाई 10 फीट से अधिक नही…
• पुतला दहन किसी बस्ती रहवासी इलाके में नहीं किया जाएगा, पुतला दहन खुले स्थान पर किया जाएगा…
• पुतला दहन के दौरान 50 से अधिक व्यक्ति नहीं होंगे शामिल, पुतला दहन के दौरान वीडियोग्राफी करवाया जाएगा, आयोजक 4 सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे।
• प्रत्येक आयोजक को सोशल मीडिया में जानकारी देनी होंगी। पुतला दहन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, भंडारा, प्रसाद वितरण नहीं होगा
• रावण दहन के 100 मीटर दायरे में लगाई जाएंगी बैरी गेटिंग, आयोजन के दौरान किसी भी तरह के वाद्य यंत्र लाउडस्पीकर कि नहीं होगी अनुमति…
• आयोजकों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा, कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन यंत्र की करनी होगी पर्याप्त व्यवस्था।
• यदि कोई पुतला दहन स्थल पर संक्रमित होता है तो उसका खर्चा पुतला दहन आयोजक को वहन करना पड़ेगा…
• कंटेनमेंट जोन में पुतला दहन की नहीं होगी अनुमति।