फटाफट डेस्क : कोरोना ने पूरी पूरा सिस्टम है तहस नहस कर दिया।सब्जी से लेकर हर छोटी सी छोटी चीज की कीमत बढ़ चुकी है। रसोई के खर्चे ही इतने ज्यादा हो गए हैं कि आम आदमी दूसरे खर्चे के बारे में सोच ही नहीं सकता, वहीं एक नई ख़बर मिली है कि सिलेंडर कि कीमत भी बढ़ा दी गई है। 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है, आपको बता दे कि दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 32.50 रुपए महंगा हो गया है।
हालांकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस महीने भी एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन 19 किलो वाला सिलेंडर महंगा होने से रसोई खर्च जरूर बढ़ सकता है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर का दाम 594 रुपए पर स्थिर है। वहीं, 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1133.50 रुपए से बढ़कर 1166 रुपए हो गई है।
इस तरह सिलेंडर 32.50 रुपए तक महंगा हो गया है। वहीं मुंबई में 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1089 रुपए से बढ़कर 1113.50 रुपए पहुंच गई है। यानी इसमें 24.50 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है। इसके अलावा अन्य शहरों में भी 35 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।
उल्लेखनीय है कि अगस्त और सितंबर में भी एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। हालांकि जुलाई में 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 4 रुपए तक बढ़ाई गई थीं। वहीं जून में दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर 11.50 रुपए महंगा हो गया था। जबकि, मई में 162.50 रुपए तक सस्ता हुआ था।