रायपुर। वर्तमान में संपूर्ण विश्व कोरोना संक्रमण की वैश्विक महामारी से प्रभावित है। छत्तीसगढ़ राज्य में भी विगत कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की दर में वृद्धि हुई है। कोरोना संक्रमण की महामारी के नियंत्रण हेतु राज्य स्तर एवं जिला स्तर से लगातार प्रयास किये जा रहे है। कोविड-19 संक्रमण के प्रसार श्रृंखला को तोड़ने हेतु समुदाय स्तर पर लक्षणात्मक मरीजों की त्वरित पहचान कर उनकी कोविड-19 जॉच कर आईसोलेट एवं उपचार किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
छत्तीसगढ़ राज्य अंतर्गत सभी जिलों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण कर “कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान” दिनांक 02 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2020 तक किया जाना है, जिसके संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश इस पत्र के साथ संलग्न कर आपको प्रेषित किए जा रहे हैं। (संगठन)
“कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान में अपने जिले अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी परिवारों का पूर्ण आच्छादन (Complete Coverage) सुनिश्चित किया जाना अपेक्षित है।
मुझे आशा ही नहीं, अपितु पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में आपके जिले में “कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान’ का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएगा।