विराट कोहली का मानना है कि भारतीय स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने विश्व कप में प्रभावशाली शुरूआत करके अपने आलोचकों को गलत साबित कर दिया.
आफ स्पिनर अश्विन और बायें हाथ के स्पिनर जडेजा ने पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभायी. इन दोनों ने मिलकर अभी तक छह विकेट : अिन चार और जडेजा दो विकेट : लिये हैं. उन्होंने मिलकर 36.2 ओवर किये हैं जिनमें 175 रन दिये हैं और उनका इकोनोमी रेट 4.83 है.
कोहली ने कहा, ‘‘यदि आप देखो तो इंग्लैंड में चैंपियन्स ट्राफी में वे हमारे दो मुख्य गेंदबाज थे. जडेजा को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया था. तब किसी ने नहीं सोचा था कि हमारे स्पिनर हमारे मुख्य गेंदबाज बन जाएंगे. उन्होंने हर किसी को गलत साबित किया और अब यहां आस्ट्रेलिया में वे फिर से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘महत्वपूर्ण यह है कि आपके दिमाग में विकेट लेने की बात होनी चाहिए. पहले मैच में : पाकिस्तान के खिलाफ : अश्विन के दिमाग में यह बात थी. जडेजा हमेशा आक्रामक गेंदबाज रहा है और यदि उसे थोड़ी मदद मिले तो वह और खतरनाक बन जाता है. ’’