फ़टाफ़ट डेस्क। दुनिया में अब तक यह पहचानने के लिए स्पष्ट नियम नहीं है कि किस स्थिति में कोरोना के मामले बढ़ने को एक नई लहर कहा जाएं। इस बीच कोरोना वायरस के एक्सपर्ट ने महामारी की तीसरी लहर की चेतावनी दी हैं।
ब्रिटेन के एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी में संक्रमण रोगों के प्रोफेसर मार्क वूलहाउस ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर बिल्कुल संभव हैं। लॉकडाउन से कोरोना खत्म नहीं होता हैं बल्कि समस्या थोड़ी और बढ़ जाती हैं। बता दें कि ब्रिटेन में दोबारा कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। और फिर से देश में लॉकडाउन का खतरा पैदा हो गया है।
प्रोफेसर ने कहा नजदीकी आपदा को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाना चाहिए ताकि फिलहाल संक्रमण कम हो जाए। ब्रिटेन में अभी कोरोना वायरस से 4 लाख 34 हजार लोग ही संक्रमित हुए हैं। जबकि 41 हजार से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो गई हैं।