पिथौरा – पिथौरा वन परिक्षेत्र के किशनपुर बिट मे ग्रामीण शिकारियों के द्वारा जंगली जानवर का शिकार करने की नियत से खुले में फैलाए गए हाईटेंशन विद्युत से विशालकाय मादा हथनी की मौत के बाद एक और अवैध शिकार का नया मामला वन विभाग के हाथ लगा है, वन परिक्षेत्र पिथौरा में वन्य प्राणी शिकारियों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है ।
यहां एक हप्ते पहले शिकारियों द्वारा बिजली का तार बिछाया गया था जिसकी चपेट में आकर एक भालू की मौत हो गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने भालू के सव को पहाड़ों में छुपा दिया था, और भालू के कुछ अंग काट कर ले जाने की सुचना ने वन विभाग में हड़कंप मचा दिया था.ठीक इसी तरह कल एक हथनी की भी करेंट लगने से मौत हुई है, जिसके बाद वन विभाग जाँच में जुटी हुई है, वन विभाग को इस बात की आशंका है कि हथनी की मौत भी ग्रामीणों द्वारा जान बुझ कर करेंट लगाने से हुई है शाम तक पुरे मामले का खुलासा होने की सम्भावना बताई जा रही है।