स्पोर्ट्स डेस्क। किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कड़ी मुकाबले के बीच विराट कोहली को करारी हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद विराट कोहली की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। विराट कोहली पर स्लो-ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये का भारी-भरकम जुर्माना लगा है। विराट की टीम ने निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे नहीं किए। इसके चलते पंजाब की पारी काफी देर से खत्म हुई।
आईपएल के नियमों के मुताबिक समय पर ओवर पूरे न होने के चलते कप्तान पर जुर्माना लगाया जाता है। आईपीएल के मौजूदा सीज़न में पहली बार किसी कप्तान पर स्लो ओवर रेट के लिए ये सजा दी गई है। लगातार गलती दोहराने पर मैच से कप्तान को सस्पेंड भी कर दिया जाता है।
मैच के दौरान विराट कोहली ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था। हर गेंदबाज़ ने पंजाब के खिलाफ थोक के भाव में रन लुटाए। इस कारण से विराट लगभग हर गेंद के बाद गेंदबाजों से बातचीत कर रहे थे। जिस कारण से एक-एक ओवर पूरा होने में काफी समय लग रहा था। साथ ही डेल स्टेन और उमेश यादव ओवर पूरा करने में काफी समय ले रहे थे।