शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा अनावरण समारोह में

बालोद

प्रदेश के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप आज दोपहर तहसील मुख्यालय गुण्डरदेही में छत्तीसगढ़ के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा अनावरण समारोह में शामिल हुए। प्रतिमा अनावरण पश्चात् समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि समाज के महान सपूतों ने जो राह हमें दिखाया है, उस पर चलकर समाज को सर्वोच्च शिखर तक पहुंचाना है। श्री कश्यप ने राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणोें की सामाजिक-आर्थिक बेहतरी के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया और कहा कि इन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से प्रदेश के गॉव-गॉव के विकास में तेजी आई है।balod Bcccc
मंत्री श्री कश्यप ने गुण्डरदेही में गोंडवाना सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पन्द्रह लाख रूपए, मेला मड़ई आयोजन हेतु डेढ़ लाख रूपए और सांस्कृतिक दलों को दस-दस हजार रूपए प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत 24 छात्र-छात्राओं को 15-15 हजार रूपए का प्रोत्साहन राशि वितरित किया और गुण्डरदेही के ग्राम खंुटेरी में हायर सेकेण्डरी स्कूल शुरू करने की बात कही। इस अवसर पर गुण्डरदेही विधायक श्री राजेन्द्र राय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवलाल ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गोंडवाना समाज के प्रबुद्धजन और बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे।