रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर एवं औद्योगिक नगरी दुर्ग भी महानगर का स्वरूप ले चुकी है। महानगर की तर्ज पर यहां बड़े-बड़े गिरोहों द्वारा अपराध गठित किए जाते हैं। इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि भविष्य में असामाजिक तत्व, आतंकवाद एवं नक्सल गतिविधियों में लिप्त व्यक्ति अथवा गिरोह इन महानगरों में कोई अप्रिय घटना/अपराध कारित करें।
अतः ऐसे अपराधियों, असामाजिक तत्वों, आतंकवादियों एवं नक्सल गतिविधियों में लिप्त संदिग्ध व्यक्ति एवं समूह के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु “CRACK COMMANDO TEAM” का गठन किया जाना है।
इस टीम में जिला पुलिस बल/छसबल एवं प्रशिक्षण संस्थानों के आरक्षक से लेकर निरीक्षक स्तर तक के इच्छुक अधिकारी/कर्मचारी हिस्सा ले सकते हैं, जिन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। “CRACK COMMANDO TEAM” में जो भी अधिकारी/कर्मचारी हिस्सा लेना चाहें. वे अपना आवेदन पूर्ण बायोडाटा सहित पुलिस महानिदेशक, छग. के निज सहायक कार्यालय में भेज सकते हैं।