जांजगीर चांपा। जिले के कोविड़ पाॅजिटिव मरीज स्वाथ्य विभाग के रवैये से तो परेशान है ही साथ ही कोविड़ हास्पिटल में ड्यूटी कर रहे कोरोना वारियर्स भी इससे अछुते नही हैं। कोविड़ हास्पिटल में ड्यूटी कर रहे नर्स भी स्वास्थ्य विभाग के रैवये से परेशान नजर आई। एक हप्ते से छुट्टी की गुहर लगा रही नर्स को विभाग छुट्टी नही दे रहा था। दरअसल कोविड़ हास्पिटल में ड्यूटी कर रही नर्स का कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद वह विभाग से छुट्टी मे जाने के लिए गुहार लगा कर थक गई थी। आखिरकार कोरोना वारियर्स नर्स थकहार कर जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंच गई। जब नर्स कार्यालय पहुंची तो वहां के स्टाॅफ लोगो का होश उड़ गया हैं । तब जाकर छुटटी के लिए रोते -बिलखते नर्स को आखिर कार सीएमएचओ ने छुटटी दी। इस प्रकार स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को किस कदर अपने लिए परेशानीयो का सामना करना पड़ता यह आज देखने को मिला। जिले के स्वास्थ्य विभाग कोविड़ हास्पिटल मे व्यवस्था बनाने लाख दावे कर ले, लेकिन जिले मे स्वास्थ्य विभाग का व्यवस्था नही सुधर पा रहा है।