सूरजपुर..(पारसनाथ सिंह).. प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए राजधानी रायपुर, न्यायधानी बिलासपुर, धमतरी और सरगुज़ा में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. लेकिन इस बार ज़्यादा सख्ती होगी. किराना, सब्जी दुकानों को भी खोलने की अनुमति नहीं है. अतिआवश्यक सेवाओं के लिए समय-सीमा निर्धारित कर दिया गया है.
इसी क्रम में रविवार को सूरजपुर के जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे कलेक्टर रणबीर शर्मा बड़ी बैठक लेंगे. जिसमें अधिकारी, व्यापारी वर्ग और नगरीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ सूरजपुर ज़िले में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए. सप्ताह भर का लॉकडाउन लगाया जा सकता है. गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह में 200 से अधिक कोरोना केस सामने आए हैं. इस लिहाज़ से यह बैठक कॉफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.