
अम्बिकापुर। सरगुजा सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ख़ुद ट्वीट कर दी।
• ट्वीट कर लिखा-
“संसद सत्र की कार्यवाही में सम्मिलित होने से पहलें कोविड टेस्ट की अनिवार्यता पर मैंने कोविड टेस्ट करवाया. जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, मेरी तबीयत बिल्कुल ठीक है, मैं छत्तीसगढ़ भवन में निवासरत थी. डॉक्टर्स कि सलाह से अब एम्स में उपचार हेतु जा रही हूँ.”
संसद सत्र की कार्यवाही में सम्मिलित होने से पहलें कोविड टेस्ट की अनिवार्यता पर मैंने कोविड टेस्ट करवाया. जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, मेरी तबीयत बिल्कुल ठीक है, मैं छत्तीसगढ़ भवन में निवासरत थी. डॉक्टर्स कि सलाह से अब एम्स में उपचार हेतु जा रही हूँ.
— Renuukaa Sinngh (@renukasinghbjp) September 15, 2020