गौरेला पेंड्रा मरवाही- कोरोंना काल में ली जा रही परीक्षा में हो रही अव्यवस्था का छात्र छात्राओं को सामना करना पड़ा, इस बीच किसी भी विद्यार्थी को सोशल डिस्टेंस और नियमों का पालन करते हुए नहीं देखा गया , कोरोना काल में उच्च शिक्षा विभाग के मुताबिक उत्तर पुस्तिका प्राप्त करके छात्र- छात्रा अपने घर पर ही परीक्षा देंगे, उसके बाद उत्तर पुस्तिका कॉलेज में जमा करा दी जाएगी जिसके लिए लगभग 1800 स्टूडेंट उत्तरपुस्तिका लेने कॉलेज पहुंचे लेकिन उन्हें इस तरह की अव्यवस्था का सामना करना पड़ा , ऐसा होना जाहिर था क्यूंकि यह कॉलेज गैरेला पेंड्रा मरवाही जिले का सबसे बड़ा कॉलेज है, यहां काफी जादा संख्या में स्टूडेंट पढ़ाई करते है, उत्तरपुस्तिका बांटने के लिए सिर्फ 4 ही काउंटर बनाए गए थे जिसकी वजह से स्टूडेंट घंटो धूप में खड़े रहे, संस्था को एसी व्यवस्था बनानी चाहिए थी कि किसी भी विद्यार्थी को एसी मुश्किलों का सामना न करना पड़े, बाद में पेंड्रा पुलिस ने पहुंच कर हो रही अव्यवस्था को सम्हाला और काउंटर बनवाए जिससे भीड़ कम हुई।