रायपुर -नया रायपुर अटल नगर में पुरखौती मुक्तांगन के समीप आदिवासी संग्रहालय और आदिम जाति अनुसन्धान व प्रशिक्षण संस्थान बनकर तैयार हो चूका है , करीब 27 करोड़ की लागत से निर्मित इस संस्थान व संग्रहालय का विविध लोकार्पण अगले कुछ महीनो में किया जाएगा। आदिमजाति विकास विभाग के अधिकारीयों के मुताबिक आदिवासी संग्रहालय तथा आदिम जाती अनुसन्धान केंद्र का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया है। करीब दो साल पहले ही बिल्डिंग निर्माण व अन्य अधोसंरचना का निर्माण कार्य पूरा हो चूका है। पिछले विधानसभा चुनाव के पहले इसकी लोकार्पण की तैयारी की गई थी लेकिन इसका उद्घाटन नहीं हो सका था जबकि आदिवासी संग्रहालय व आदिम अनुसन्धान केंद्र में , कार्यालीन कामकाज सुरु हो गया है। वही नया रायपुर अटल नगर में आदिवासी संग्रहालय व आदिम अनुसन्धान केंद्र के अंतर्गत संग्राहय प्रशिक्षण केंद्र और अनुसंधान केंद्र अदि भवनों का निर्माण पूरा कर लिया गया है।
संग्रहाल से लाभ –
इस संग्रहालय में जनजाति कला -संस्कृति , जीवन शैली , भाषा – बोली , वाद्ययंत्र वेषभूषा अदि का संवर्धन का संरक्षण किया जाएगा , इस केंद्र में विभिन्न जनजातियों की भाषा – बोली और लुप्त हो रहे वाद्ययंत्र को संरक्षित करने का काम किया जाएगा , यहाँ जनजातियों से जुड़े शोध कार्य भी किये जाएंगे।