फटाफट डेस्क -जिस तरह से कोरोना के कदम तेजी से बढ़ रहे है अब उस पर लगाम लगाना और भी मुश्किल हो जाएगा। क्यूंकि कोरोना को विश्व में अपने पैर ज़माने का पूरा समय मिल चूका है। और अभी तक इसका कोई इलाज दिखाई नहीं दे रहा है। बस यही सुनने में आता है की वैक्सीन बनाई जा रही है , लेकिन ये कब तक सफल रूप से बनकर सामने आएगी यह बात कोई भी नहीं बता पा रहा है। सिर्फ दावे ही किये जा रहे है। इस दौरान कोरोना वैक्सीन को तैयार कर रही
ASTRA ZENECA , कंपनी को भी बड़ा झटका लगा है , वैक्सिन को एक मरीज पर उपयोग करके देखा गया जिससे उसकी तबियत और भी बिगड़ती हुई नजर आई यह देख कर कंपनी को तुरंत अपना ट्रायल रोकना पड़ा , आपको बता दें कि UK की ASTRA ZENECA कंपनी उन 9 कंपनियों में शामिल है जो कोरोना वैक्सीन को तैयार करने में लगी हुई थी, क्लिनिकल ट्रायल के दौरान अचानक वालेंटियर की तबियत बिगड़ जाने से कंपनी ने वैक्सीन ट्रायल को बीच मे ही रोक दिया। दरअसल ASTRA ZENECA कंपनी दुनिया भर की जितनी भी कंपनी है जो वैक्सीन के निर्माण पर लगी हुई थी उनसे आगे चल रही है मगर इस घटना ने ASTRA ZENECA कंपनी को बहुत निराश कर दिया है। कंपनी ने स्वयं इस बात की पृष्टि की है , वैक्सीन के तीसरे परिक्षण के दौरान वालेंटियर को और अधिक परेशानि होने लगी है जिसकी वहज से अस्थाई तौर पर इस परिक्षण को रोका जा रहा है। इस मामले की ठीक से जाँच कराये जाने के बाद परिक्षण को फिर से सुरु किया जाएगा।