नक्सलियों पर भारी पड़े CRPF के जवान, मनसूबों पर फिरा पानी, भागे उल्टे पांव, पढ़ें पूरी खबर –

सुकमा -आज एक बार फिर जवानों ने नक्सलियो के मंसूबे में पानी फेर दिया। नक्सली उल्टे पाव भागने पर मजबूर हो गए। नक्सली अनाज से भरी ट्रक में आग लगने के फिराक में थे। क्यूंकि यह अनाज गांव की जनता में वितरण के लिए भेजा जा रहा था, नक्सलियो की टीम ने इसे एत्तेगट्टा व गोरखा के बीच रोककर आग लगाने की कोशिश की, वह नहीं चाहते थे की यह अनाज गांव वालों तक पहुंच पाए , आपको बता दें की गांव वाले पहले से ही नक्सलियों का विरोध कर रहे थे जिसकी बौखलाहट साफ़ दिखाई दे रही है, वो नहीं चाहते है कि किसी भी प्रकार की सुविधा गांव वालों तक पहुंचे। जिसके चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम देने का षड्यंत्र रचा, उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन बाटने जा रही गाड़ी को आग लगाने की कोशिश की, जिसकी भनक सी आर पी एफ को लगी और सी आर पी एफ 219 बटालियन की एक टुकड़ी ने नक्सलियों
को खदेड़ दिया, इस घटना को अंजाम देने के लिए नक्सलि भारी मात्रा में शामिल थे लेकिन निराशा ही उनके हाथ लगी , जवानो की सूझ -बुझ ने गरीबों में वितरण किये जाने वाले अनाज को बचा लिया। नक्सलियों की बड़ी टुकड़ी को उल्टे पांव भागना पड़ा ।