एक्टिव सर्विलांस कार्य मे लापरवाही… 4 शिक्षक, 4 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी..

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर अन्तर्गत जोन कमांक 04 में वार्ड कमांक 46 मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड में ग्रिड कमांक 603 के प्रदीप कुमार कुर्रे शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला गिरौद एवं प्रीतिबाला शर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बंजारी चौक, वार्ड कमांक 46 मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड में ग्रिड कमांक 606 श्री जवाहर लाल वर्मा शिक्षक शा.प्रा.शाला एवं दयावती सोनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बासटाल वार्ड कमांक 57 भगवती चरण शुक्ल वार्ड में ग्रिड कमांक 618 रविन्द्र सांगसुरतान शिक्षक, शा.प्रा.शाला अकोली एवं गुलाब सोनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पेंशनबाड़ा तथा वार्ड क्रमांक 45 स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड में ग्रिड कमांक 594 लेखराम यादव शिक्षक एम.आर.सप्रे पू. मा. शा. बुढापारा रायपुर एवं अनिता शर्मा, आगनबाड़ी कार्यकर्ता, तेलीपारा को एक्टिव सर्विलांस कार्य में लापरवाही के लिए इंसिडेन्ट कमान्डर, द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है तथा 03 दिवस के भीतर जवाब देने के लिए निर्देशित किया गया है।

एक्टिव सर्विलांस कार्य में लगे हुये सभी अधिकारी/कर्मचारी को प्रातः 08.00 बजे से अपरान्ह 02.00 बजे के मध्य सर्वे कार्य हेतु अनिर्वायतः फील्ड में रहने हेतु निर्देशित किया गया है। जोन कमिश्नर एवं इंसिडेंट कमांडर द्वारा आकस्मिक निरीक्षण में कार्य से अनुपस्थित पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी।