डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफ से मारपीट मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं… विरोध में हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर.. निजी अस्पतालों के OPD बंद

कोरबा। निजी चिकित्सालय नवजीवन नर्सिंग होम में पिछले दिनों डॉक्टर और सहकर्मी के साथ मारपीट की शिकायत के बाद अब भारतीय चिकित्सा संघ के कोरबा इकाई ने भी आरोपियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट की घटना से शहर के डॉक्टर्स काफी नाराज हैं, उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आज से हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों नवजीवन नर्सिंग होम में उपचार के लिए आई गर्भवती महिला के गर्भ में शिशु की मौत के बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर और दूसरे स्टाफ के साथ मारपीट की थी। जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी।

डॉक्टरों की माने तो मामले की शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है। जिसके विरोध में डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान किया है। हालांकि हड़ताल के दौरान आपातकाल और आवश्यक चिकित्सकीय सुविधा को हड़ताल से अलग रखा गया है। वहीं जिले भर के निजी चिकित्सालयों में आज ओपीडी की सुविधा बंद रहेगी।