बलरामपुर। एसपी कार्यालय (Balrampur SP Office) के बाद अब कोरोना की एंट्री कोतवाली थाने में भी हो गई है। एसपी कार्यालय में पदस्थ आरक्षक के कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) आने के बाद पुलिसवालों के सैंपल लिए गए थे। इसमें कोतवाली थाने में पदस्थ एक आरक्षक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। आजाक थाने में भी दो आरक्षकों का रिपोर्ट पॉजिटिव आ गया है।
शहर के दो थानों में एक साथ तीन आरक्षकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (COVID-19) आने के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दोनों थाना को सील कर दिया गया है। दोनों थाना भवन को सेनेटाइज किया जा रहा है। अभी थाना के कामकाज का संचालन शहर के एक प्रायमरी स्कूल से किया जाएगा। (Balrampur SP Office)
एसपी ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। वैकल्पिक थाने में नई पुलिस टीम बैठाई गई है, जो फरियादियों की समस्याएं सुनेंगे, वैकल्पिक थाने का प्रभार सब इंस्पेक्टर दिव्यकांत पाण्डेय संभालेंगे। कोतवाली और आजाक (Balrampur SP Office) थाने में पदस्थ अन्य स्टाॅफ को सैंपल (COVID-19) लेने के बाद क्वारंटाइन कर दिया गया है।