सूरजपुर कलेक्टर का तूफ़ानी दौरा, स्वास्थ्य केंद्रों, नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण का किया निरीक्षण, उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 अगस्त को होंगे सम्मानित

collector-inspection

सूरजपुर। कलेक्टर रणवीर शर्मा ने आज पूरे दिन अलग अलग जगहों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रामानुजनगर, प्रेमनगर ब्लॉक के सामुदायिक, प्राथमिक, उप स्वास्थ्य केंद्र और नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण का निरीक्षण (Collector Inspection) किया।

सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण – Collector inspected community, primary health center

कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर का निरीक्षण (Collector Inspection) किया। उन्होंने अस्पताल परिसर, उपस्थिति पंजी, ड्रेसिंग कक्ष, औषधि वितरण कक्ष, ओ.टी.कक्ष, डॉक्टर कक्ष, औषधि भंडार कक्ष, एंटी स्नैक्स, वीसीजी, शौचालय, योगशाला कक्ष, जच्चा बच्चा कार्ड, किचन शेड आदि का अवलोकन कर निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर को साफ सफाई रखने, अनावश्यक चीजों को डिस्पोज करने, मुख्यालय में निवास करने, समय में उपस्थित रहने के लिए डॉक्टरों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए है। इसके लिए सूरजपुर एसडीएम एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था दुरुस्त कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है।
        

collector inspection 4

तालाब किनारे लगे पौधरोपण का जायजा – Stock of ponds planted

कलेक्टर ने रामानुजनगर ब्लॉक में बने ग्राम पंचायत सिंधिया के वर्षा जल, संग्रहण एवं प्रबंधन संबंधी उपचार, मानचित्र का अवलोकन किया। मनरेगा से निर्मित तालाब के किनारे लगे पौधारोपण का जायजा लिया। हुए ट्री गार्ड एवं उपार्जन केंद्र के लिए बने धान चबूतरा का भी निरीक्षण (Collector Inspection) किया।
      

सरपंच की प्रशंशा – Sarpanch praises

निरीक्षण की अगली कड़ी में प्रेमनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत खजूरी एवं कनकपुर में बन रहे नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्यों का गहन निरीक्षण (Collector Inspection) किया। गुणवत्ता युक्त भवन देखकर सरपंच की प्रशंसा की तथा ऐसा ही गुणवत्तायुक्त भवन निर्माण कर कार्य जारी रखते हुए कार्य में प्रगति लाते हुए पूर्ण करने कहा।

collector inspection 5

प्रेमनगर ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण – Inspection of health centers of Premnagar block

कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेमनगर, उप स्वास्थ्य केंद्र नवापाराकला, उप स्वास्थ्य केंद्र बकिरमा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तारा का निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थिति पंजी, औषधि वितरण कक्ष, प्रसूति, जच्चा बच्चा कार्ड एवं डिलीवरी होने की संख्या, जननी सुरक्षा पंजी, किचन शेड की जानकारी ली तथा अस्पताल परिसर को साफ सफाई रखने, जर्जर भवन को मरम्मत करने एवं परिसर में फलदार एवं छायादार पौधे लगाने कहा (Collector Inspection)।

उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर के बोरिंग में गंदा पानी – Dirty water in boring of sub health center campus

उन्होंने बकिरमा उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित बोरिंग का भी अवलोकन (Collector Inspection) किया तथा गंदा पानी निकलने पर पाइप नया लगाने, पेंटिंग करने कहा तथा दो दिन में पीएचई के सब इंजीनियर को मरम्मत कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है। इसके पश्चात कलेक्टर ने प्रेम नगर के अंतिम छोर में स्थित रामेश्वर नगर पहुंच कर वहां की वस्तु स्थिति से अवगत हुए तथा सरपंच की मांग पर राजीव गांधी सेवा केंद्र एवं पीडीएस भवन के लिए मनरेगा पीओ को आवश्यक जानकारी संकलित कर एस्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने कहा।

collector inspection 2

वार्ड बाई, स्टॉफ नर्स और आरएचओ की प्रशंसा – Ward Bai, Staff Nurse and RHO Praise

कलेक्टर रणवीर शर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवनगर की वार्ड बाई कोहरी खुसरो को बाड़ी में सब्जी लगाने एवं रामानुजनगर के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्टाफ नर्स राम कुमारी झा को अच्छा कार्य करने एवं उप स्वास्थ्य केंद्र नवापारा कला की आर.एच.ओ.महिला को सफलतापूर्वक डिलीवरी कराने पर उनकी प्रशंसा करते हुए निरंतर अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित (Collector Inspection) किया एवं 15 अगस्त को सम्मानित करने की बात कही है।
      

अभयपुर उद्यान का निरीक्षण – Inspection of Abhedapur garden

कलेक्टर ने अभयपुर उद्यान का भी निरीक्षण (Collector Inspection) किया। जहां उन्होंने उद्यान में रोपित पौधों की जानकारी ली। पौधों का अच्छे से रखरखाव एवं व्यवस्थित करने कहा तथा अधिक से अधिक पौधारोपण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने तारा गौठान का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने गोठान समिति के अध्यक्ष से गोबर खरीदी एवं वर्मी कंपोस्ट की जानकारी ली। तौल मशीन का भी परीक्षण करते हुए गंगा महिला स्व सहायता समूह से चर्चा करते हुए। गोधन न्याय योजना की जानकारी दी और अच्छा से प्राथमिकता के साथ कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।

collector inspection 3

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी कर्मचारी – Officer present during inspection

इस दौरान (Collector inspection) सूरजपुर एसडीएम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, जनपद सीईओ, मनरेगा के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।