रायपुर। विश्व में अब तक कुल 16558289 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 656093 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 1583792 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 34968 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 310696 (RTPCR 262583 + TrueNat – 21385 + Rapid Antigen Kit – 26728) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 8775 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 5921 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 2803 मरीज सक्रिय हैं।
आज के नए 175 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 93, राजनांदगांव से 21, दुर्ग से 13 कोण्डागांव से 09, बिलासपुर से 08, जांजगीर-चांपा व बलौदाबाजार से 04-04, कांकेर व नारायणपुर से 03-03, मुंगेली, कोरिया, सूरजपुर, बस्तर व दंतेवाड़ा से 02-02, बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, कोरबा, सरगुजा, बलरामपुर व जशपुर से 01-01 । आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
टिकरापारा, रायपुर निवासी 45 वर्षीय पुरूष को डायबिटीज तथा कनवल्सिव डिसआर्डर से पीड़ित थे, जिन्हें कोविड पॉजीटिव भी पाया गया था, 28.07.2020 को उपचारार्थ भर्ती हुए थे, मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल में भर्ती रहे इन मरीज की मृत्यु 29.07.2020 को देर रात में हो गई।