बालकोनगर में शिक्षित बेरोजगारो ने झाड़ू लगाकर बालको के खिलाफ किया प्रदर्शन 

कोरबा
बालको के 1200 मेगावाट संयंत्र के शुरु करने की अनुमति के साथ हीं बालकोनगर में शिक्षित बेरोजगारो ने नौकरी की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया हैं .. अनुठे अंदाज में इंजिनिरिंग की डिग्री ले चुके युवा बेरोजगारो ने हाथ में झाडू और बिल बोर्ड लेकर बालकोनगर में झाडू लगाया..और जमकर बालको के खिलाफ नारे बाजी की …बेरोजगारो का आरोप हैं कि बालको स्थानीय लोगो को नौकरी नहीं दे रही हैं..बाहर से लोगो को बुलाकर काम कराया जा रहा हैं.. बेरोजगारो ने ये आंदोलन  मांगे जब तक पुरी नहीं होगी तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी हैं…