रायगढ़। जिले में अब सभी प्रकार की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक खुलेंगी। फ़िलहाल ज़िले में पूर्णतः लॉकडाउन नहीं होगा। कलेक्टर, एसपी, सीएमएचओ और निगम कमिश्नर कलेक्ट्रेट में सभी एसडीएम, एसडीओपी से वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर रहे हैं।
ज़िले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब होम क्वारंटाइन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सख़्ती बढ़ायी जाएगी। दवाई दुकानों को रात 09 बजे तक खोले जाने पर विचार किया जा रहा है। सब्जी, दूध डेयरी पूर्व में निर्धारित समय के अनुसार ही खुलेंगी।
कलेक्टर भीम सिंह ने कहा 22 जुलाई से नियम लागू होंगे। एसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा शाम 06 बजे के बाद घरों से निकलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।