Breaking : 18 लाख छात्रों का इंतजार होगा खत्म… थोड़ी देर में आएगा सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट… ऐसे चेक करें रिज़ल्ट

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड दसवीं के रिजल्ट की राह देख रहे लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार आखिरकार आज थोड़ी ही देर में खत्म हो जाएगा। सीबीएसई बोर्ड बुधवार 15 जुलाई को दसवीं के नतीजे जारी करेगा। इस बार दसवीं की परीक्षा में देशभर के 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया है। पिछले साल दसवीं में 91.10 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। सीबीएसई ने गत सोमवार को ही बारहवीं क्लास के नतीजों का ऐलान किया था, जिसमें कुल पास प्रतिशत 88.78 रहा।

वेबसाइट्स पर जारी होंगे नतीजे

सीबीएसई बोर्ड बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करेगा। इस साल दसवीं की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं। नतीजे एसएमएस के जरिये भी हासिल किए जा सकते हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

1. सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. दसवीं रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक करें.
3. दी गई जगह पर अपना विवरण भरें.

4. सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
5. रिजल्ट को सेव कर लें और प्रिंट ले लें.