Breaking : यहां 10 घंटे खुलेंगी दुकानें… कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया फ़ैसला… सुबह 08 से शाम 06 बजे तक खुलेंगी दुकानें… SDM के शख़्त आदेश

अनिल उपाध्याय, अम्बिकापुर। कोरोना संकट के दौरान संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुये सीतापुर जनपद पंचायत सभाकक्ष में एसडीएम दीपिका नेताम की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सरगुजा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुये दोनों पक्षो के बीच महत्वपूर्ण चर्चा हुई। चर्चा के दौरान बुधवार को सीतापुर में लगने वाला साप्ताहिक बाजार को अनिश्चितकाल तक बंद रखने का निर्णय लिया गया।

इसके अलावा सुबह 08 बजे से शाम 06 बजे तक दुकान खोलने पर सहमति बनी। साथ ही नगर में शनिवार एवं रविवार को दो दिन पूर्णतः लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया। लॉकडाउन के दौरान दवा दुकान एवं पेट्रोल पंप को इससे बाहर रखा गया है। बैठक के दौरान एसडीएम दीपिका नेताम ने कहा कि दुकानदार एवं ग्राहक को अनिवार्य रूप से मास्क लगाना होगा और दुकान में हैंड सेनेटाइजर के साथ सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करना होगा। नियम का पालन नही करने एवं बिना मास्क के पाये जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी और लॉकडाउन के दौरान दुकान खुला पाये जाने पर दुकान सील कर दिया जायेगा।

बैठक में सीतापुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर, उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता, व्यापारी संघ अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, कृष्ण कुमार, अग्रवाल मोहन अग्रवाल, रवि अग्रवाल, संजय अग्रवाल, देवेंद्र गुप्ता, अनिल गुप्ता, दिव्य प्रकाश मिस्त्री, नीलेश सोनी, निक्कू सोनी, मनोज तायल, तहसीलदार प्रवीण भगत, सूर्यकांत साय, प्रमोद कुमार, पटवारी नरेंद्र यादव, अशोक सिंह, विक्रांत सोनी आदि उपस्थित थे।