एक्शन में सरगुजा जिला प्रशासन… 10 जोन में बांटा गया शहर.. राजस्व, पुलिस और निगम के कर्मचारी करेंगे गश्त … पढ़िए पूरी ख़बर

अम्बिकापुर। सरगुजा जिले मे बढ रहे कोरोना पेसेंट की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन अब एक्शन मोड मे आ गया है। जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय अम्बिकापुर को 10 जोन मे बांट दिया है। जिसमे राजस्व विभाग, पुलिस औऱ नगर निगम के अधिकारी/कर्मचारियों की तैनातगी की गई है।

जो इन 10 जोन मे लगातार गश्त करेगें और भीडभाड़ वाली जगह मे जाकर लोगो को सोशल डिस्टेसिंग और मास्क लगाने का आग्रह करेगें और नहीं मानने पर टीम के लोगो को जुर्माना करने का अधिकारी भी जिला प्रशासन के द्वारा दिया गया है। इतना ही नहीं शादी औऱ अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमो मे पर भीड निर्धारित संख्या से अधिक लोगो की मौजूदगी के कारण जिला प्रशासन उनके परमीशन को रद्द करने की कार्यवाही करेगा।

गौरतलब है कि अम्बिकापुर के दो तीन इलाके मे कोरोना का कम्युनिटी स्पलिट होने से पाजटिव मरीजो की संख्या बढ कर 31 हो गई है। इधऱ कांटेक्ट हिस्ट्री के मरीजो की बढती संख्या को देखते हुए। अब जिला प्रशासन सख्त रूख अपनाने मे मूड मे नजर आ रहा है।