रायगढ़ पुलिस की कामयाबी पर गृह मंत्री ने दी बधाई.. 10 घंटे के अंदर पकड़े गए 14.50 लाख लूट के आरोपी!…

• गृह मंत्री के निर्देश पर हुई त्वरित कार्रवाई

• रायगढ़ लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी में मिली कामयाबी

• गृहमंत्री ने रायगढ़ पुलिस को दी बधाई

रायपुर। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर रायगढ़ के करोड़ीमल नगर आजाद चौक स्थित एसबीआई के एटीएम मे पैसा डालने आए वैन के चालक एवं गार्ड को गोली मारकर 14 लाख 50 हजार की लूट को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को रायगढ़ पुलिस ने वारदात के 10 घंटे के अंदर संपूर्ण रकम के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है। दोनों आरोपी पेशेवर अपराधी हैं।

बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा और रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों ने एटीएम बैंक के चालक को गोली मारकर 14 लाख 50 हजार रुपए की लूट को अंजाम दिया था। इस वारदात में दोनों लुटेरों ने गार्ड को भी दो गोली मारी थी। वैन के चालक की जहा तत्काल मौत हो गयी, वही गार्ड का अस्पताल मे इलाज जारी है। वारदात दोपहर 02 बजे के आसपास की बताई जाती है।

कल घटना की खबर मिलते ही गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने SP रायगढ़ व IG से बात कर उन्हें टीम गठित कर अपराधियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया था। जिसके परिणामस्वरूप अपराधी 10 घंटों में पकड़े गए।
              

रायगढ़ पुलिस इस कामयाबी पर गृहमंत्री ताम्रध्वज ने रायगढ़ पुलिस टीम को बधाई दी है।