दंतेवाड़ा. दंतेवाड़ा में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत 18 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. इन समर्पित नक्सलियों में चार इनामी नक्सली भी शामिल है. साथी भैरमगढ़ एरिया कमेटी के भाषी क्षेत्र में सक्रिय नक्सली ने भी सरेंडर किया है.
दरअसल दन्तेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय हैं उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिये कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान चलाया जा रहा है एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा डॉ0 अभिषेक पल्लव के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिये लगातार आव्हान कर अपील की जा रही है.
इस अभियान के तहत 1 जुलाई को माओवादियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी के अंतर्गत सकिय भांसी – कामालूर क्षेत्र के 18 सक्रिय माओवादियों ने लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियाजन तथा माओवादी संगठन के खोखली विचार धारा से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुर्नवास योजना से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है. दन्तेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी, उप पुलिस महानिरीक्षक (परि) केरिपु बल दन्तेवाड़ा डी.एन लाल एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा डॉ अभिषेक पल्लव के समक्ष यह आत्मसर्मपण किया गया.