अम्बिकापुर/राजपुर(पूरन देवांगन). राजपुर नगर पंचायत में ग्रामपंचायत के हितग्राही का प्रधानमंत्री आवास बनने के बाद अपने कारनामों को लेकर फिर सुर्खियों में है, एक बार फिर से नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास के तहत बनाए जा रहे आवास में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 10 में ग्राम पंचायत के हितग्राही को आवास स्वीकृत कर दिया गया।यही नही हितग्राही को उसके आवास की दो किस्त की राशि भी जारी कर दिया गया.
प्रधानमंत्री आवास उन्हीं हितग्राहियों का पास होता है जो नगर पंचायत के मुलनिवासी हो व जिनके नाम से नगर पंचायत में भूमि हो और नगरपंचायत के किसी भी वार्ड के मतदाता सूची में नाम सामिल हो परंतु यहाँ सभी नियमों को ताक में रखकर ग्राम पंचायत के निवासी के नाम पर आवास स्वीकृत कर दिया गया. मामला सामने आने के बाद युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने नगरीय निकाय के कर्मचारियों पर प्रधानमंत्री आवास के ब्लू प्रिंट के नाम पर अवैध उगाही का भी आरोप लगाया है. उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी को अपने ज्ञापन में नियम विरुद्ध की जा रही कार्यो की जांच कर कार्यवाही की मांग की है.