रायपुर. छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जताई जा रही है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है जिसमें 29 जून को प्रदेश के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
दक्षिण छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. गरज चमक के साथ प्रदेश में भारी वर्षा होने तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बताई गई है.
इस वर्ष जून माह में प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिली है. बीते एक-दो दिनों से प्रदेश में बारिश की गति धीमी हो गई है. मगर मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद प्रदेश में अब मध्यमवर्ग बारिश देखने को मिल सकती है.