अम्बिकापुर..(उदयपुर/क्रांति रावत)..पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरगुजा जिले के उदयपुर के समस्त नवीन ग्राम पंचायत बने हैं. जहाँ पंचायत भवन की स्वीकृति प्रदान की गई है. उनका ऑनलाइन भूमि पूजन किया.
इस अवसर पर उदयपुर जनपद अध्यक्ष भोजवंती सिंह, विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंहदेव, जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह, आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह की उपस्थिति में ग्राम महेशपुर में विधिवत पूजा अर्चना कर नवीन पंचायत भवन का भूमि पूजन किया गया. जनपद अध्यक्ष भोजवंती सिंह के द्वारा आनलाइन माध्यम से मंत्री टीएस से बात कर बताया कि उदयपुर के समस्त नवीन ग्राम पंचायत में भूमि पूजन हो रहा है आप को धन्यवाद. जल्द नवीन पंचायत भवन की स्वीकृति प्रदान की गई. हम सभी जनप्रतिधि संकल्पित हैं कि आप के दिए समय सीमा के भीतर समस्त नवीन ग्राम पंचायत भवन बन कर तैयार हो.. और 2 अक्टूबर की ग्राम सभा इस नए पंचायत भवन में हो.
विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंहदेव ने भी मंत्री से बात की.. और बताया कि उदयपुर के नवीन ग्राम पंचायत भवन भूमि पूजन में घुचापुर में डीपी सिंह, भदवाही में जिला पंचायत सदस्य राधा रवि, बड़े गांव में कमला कान्त, बुले में गुलाब सिंह और तेंदू टिकरा में हम स्वयं जाकर भमि पूजन कर रहे हैं.
आदिवासी जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह से मंत्री ने बात कर वर्तमान में वर्षा की स्थिति व खेती के संबंध मे जानकारी ली.
कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ पारस पैकरा कार्यक्रम अधिकारी स्थानीय सरपंच, सचिव गोपाल यादव बाबूलाल, तकनीकी सहायक व ग्रामीण जन उपस्थित थे.