रायपुर. WHO Situation Report – 142 के अनुसार विश्व में अब तक कुल 7145539 व्यक्ति संक्रमित हैं.. और अभी तक कुल 408025 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है.
भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 286579 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है..और कुल 7745 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 96230 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक के 93903 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं.. तथा 1520 की जांच जारी है.
• राज्य में आज कुल 46 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई है। (जिला कोरबा से 18, जांजगीर से 14, बिलासपुर से 05, राजनांदगांव से 03, जशपुर व रायगढ़ से 02-02, जगदलपुर व कोण्डागांव से 01-01).. आज पाए गए मरीज की भर्ती प्रक्रिया जारी है.
वर्तमान में 57380 यात्री/व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं.
प्रदेश में कुल 20089 क्वारंटाइन सेंटर है. जिनकी कुल क्षमता 662259 जिनमें वर्तमान में कुल 271120 लोग क्वारेंटीन में रखे गए है.
आज अन्तर्राज्यीय फ्लाईट से यात्रा कर 178 यात्री अन्य राज्यों से छग आए है.
• आई.आर. रायपुर में अब तक कुल 5013 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई.