रायपुर. रायपुर के कई बैंकों में फर्जी आवेदक और दरस्तावेज पेश करके लाखो का लोन लेकर धोखाधड़ी के आरोप में शहर के 2 थानों में 3 FIR दर्ज कराई गई है. जिसमें PNB की टैगोर नगर और श्याम नगर शाखा से करीब 60 लाख से ज्यादा का होमलोन लेने के आरोप में 6 लोगो के एफआईआर हुई है. इस घोटाले में डी मेघा,अजय सखारे, सुमीत जोशी समेत रविराव बेल्दमानी, सावित्री चंद्राकर और विजयशंकर तिवारी के खिलाफ तेलीबांधा में एफआईआर दर्ज कराई गई है. साथ ही एक और थाने में भी 2 अन्य FIR दर्ज कराई गई है.
इस बैंक घोटाले में पूर्व में 26 FIR में करीब 11आरोपी है जेल में बंद हैं. इस प्रकार के होम लोन के नाम पर बैंक घोटाले भारी मात्रा में देखे का रहें है. आखिर ये धोखेबाज किस तरह बैंको से अपना लोन पास करवाते हैं. क्या बैंक बिना किसी निरीक्षण के सिर्फ दस्तावेज के आधार पर इन्हे लोन देता है.