प्रति वर्ष 25 मई को मनाया जाएगा झीरम श्रद्धांजलि दिवस.. सभी शासकीय कार्यालयों में 2 मिनट के लिए धारण किया जाएगा मौन.. पढ़ें पूरी खबर..

रायपुर. छत्तीसगढ़ में अब हर वर्ष 25 मई को मनाया जाएगा झीरम श्रद्धांजलि दिवस. झीरम श्रद्धांजलि दिवस के दिन शासकीय व गैर शासकीय कार्यालयों में शहीदों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी.

इस संबंध में छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा एक आदेश जारी किया गया है जिसके तहत राज्य शासन द्वारा 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी गण और सुरक्षाबलों के जवान और विगत वर्षों में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य लोगों की स्मृति में 25 मई को प्रतिवर्ष झीरम घाटी दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है.

इस आदेश के तहत सभी शासकीय/ अर्द्धशासकीय कार्यालयों में शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण किया जाएगा साथ ही राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने हेतु संकल्प भी लिया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाने के संबंध में ये निर्देश जारी किया हैं.

img 20200523 wa00242253556865537432777