रायपुर. प्रदेश के चुनिंदा रेलवे रिजर्वेशन काउंटर आज से खोले जा रहे हैं. भारतीय रेलवे प्रशासन के आदेशानुसार कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुसरण करते हुए काउंटर खोले जा रहे हैं. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर आरक्षण केंद्रों के आरक्षित टिकट काउंटर 22 मई से खोले जाने का निर्णय लिया गया है.
प्रदेश के इन स्टेशनों के काऊंटर खोले जाएंगे…
रायपुर के साथ, दुर्ग, भिलाई, भिलाई पावर हाउस, कुम्हारी, मंदिर हसौद, तिल्दा, भाटापारा, हथबंद, बिल्हा, बालोद, दल्लीराजहरा, भानुप्रतापपुर, राजीम, धमतरी एवं गुंडरदेही में आरक्षण केंद्र खोले जाएंगे. इसी तरह बिलासपुर मंडल में भी बिलासपुर, रायगढ़, चांपा, कोरबा, शहडोल, अनूपपुर, अंबिकापुर, पेंड्रा रोड, उमरिया, खरसिया, सक्ती, अकलतरा, नैला, ब्रजराजनगर, बेलपहाड़, उसलापुर, कोतमा, बाराद्वार, मनेंद्रगढ़ स्टेशन के पीआरएस काउंटर से टिकटें बुक होंगी. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक सभी स्टेशनों के काउंटर पूर्व निर्धारित समयानुसार सुबह 8 बजे से खुलेंगे.