जांजगीर-चांपा. कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक के मार्गदर्शन में जिले के बम्हनीडीह विकास खंड के ग्राम सरवानी में कोविड-19 के संक्रमण के नियंत्रण के लिए बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में ड्यूटी से अनुपस्थित प्रभारी प्रभारी प्राचार्य सहित 6 कर्मचारियों को नायब तहसीलदार गरिमा मनहर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
गौरतलब है कि एसडीएम चांपा बजरंग दुबे द्वारा इन कर्मियों की क्वारंटीन सेंटर सरवानी में लाक डाऊन में फंसे प्रवासी श्रमिकों तीर्थयात्रियों, पर्यटकों के भोजन एवं अन्य आवश्यक ब्यवस्था सुनिश्चित करने ड्यूटी लगाई गई है. आज बम्हनीडीह तहसीलदार द्वारा सरवानी क्वारंटीन सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान यहां पटवारी विकास लहमोर, ग्राम पंचायत सचिव राम गोपाल राठौर, सचिव मोहर सूर्यवंशी, कोटवार नरोत्तम दास, प्रभारी प्राचार्य भंगऊराम रत्नाकर और सहायक शिक्षक परमानंद चंद्रा अनुपस्थित पाए गए.
इस कृत्य को कर्तव्य के प्रति उदासीनता और आदेश का उल्लंघन मानते हुए नायब तहसीलदार द्वारा सभी कर्मियों को बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है. जारी नोटिस में उन्हें 2 दिन के भीतर अपना जवाब स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करने कहा गया है. अन्यथा उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को अनुसंशा करने की चेतावनी दी गई है.