रायपुर. मनरेगा में छत्तीसगढ़ देशभर में प्रथम स्थान पर पहुंच चुका है. इसकी जानकारी प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी है. सीएम ने कहा-सभी सरपंचों, मनरेगा की राज्य इकाई, ज़िला एवं जनपद पंचायतों की टीम को बधाई. लॉक-डाउन में मनरेगा के अंतर्गत ग्रामीणों को रोजगार देने में छत्तीसगढ़ अभी पूरे देश में प्रथम स्थान पर है.
देशभर में मनरेगा कार्यों में लगे कुल मजदूरों में से करीब 24 फीसदी अकेले छत्तीसगढ़ से हैं. यह संख्या देश में सर्वाधिक है. प्रदेश के 9883 ग्राम पंचायतों में चल रहे विभिन्न मनरेगा कार्यों में अभी 18 लाख 51 हजार 536 श्रमिक काम कर रहे हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच यह बड़ी उपलब्धि है. भूपेश बघेल ने सरपंचों की सक्रियता एवं तत्परता की सराहना की है.