महासमुंद. महासमुंद शहर के नजदीक रहवासी क्षेत्र की ओर दो दंतैल हाथी विचरण करते नजर आए हैं. एनएच-53 को पार कर महानदी के रास्ते निसदा डेम तक यहां थी पहुंच चुके हैं. राजधानी की सीमा में पारागांव के पास है यह दो हाथी देखे गए हैं. हाथियों के रहवासी क्षेत्र की ओर आने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. ये जानलेवा और खतरनाक भी हो सकते हैं.
वन विभाग ने 8 गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है. पारागांव, बड़गांव, अछोला, अछोली, जोबा, कुकराडीह, परसाडीह और गढ़सिवनी में अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही हाथियों से लोगों को दूरी बनाने की अपील की गई है. लोगों से हाथियों से छेड़खानी नहीं करने, नजदीक नहीं जाने की भी अपील की गई है. इसके बावजूद लोग हाथियों को देखने इकट्ठा हो रहे हैं. वन विभाग की टीम हाथियों पर भतार नजर बनाई हुई है.